BREAKING : मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री ने दिया था इस्तीफा

मणिपुर : मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद भी राज्य में राजनीतिक स्थिति अनिश्चित बनी हुई थी और सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक नए नेता के बारे में फैसला नहीं कर पाई थी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा और पार्टी विधायकों के बीच कई दौर की चर्चा के बावजूद गतिरोध बना हुआ था, कुछ विधायकों ने सुझाव दिया है कि अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व ले सकता है. पात्रा पिछले दो दिन में दो बार राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर चुके हैं.

Exit mobile version