BREAKING : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, एक घायल

रायगढ़ : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दना चौक बैरियर के पास एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ। दो ट्रेलरों के बीच तीन बाइक सवार युवक फंस गए, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी इसी स्थान पर एक युवक की मौत हुई थी, जिसके विरोध में लोगों ने चक्का जाम किया था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से यह चौक ‘ब्लैक स्पॉट’ बनता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही जारी है। मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

Exit mobile version