दूल्हे का टूटा दांत, बारात ले जाने से मना करने पर नाराज चाचा ने की जमकर पिटाई

Chhattisgarh Crimes

अम्बिकापुर। बारात नहीं ले जाने से नाराज चाचा ने दूल्हे भतीजे की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान दूल्हे भतीजे का दांत टूट गया. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक भतीजे की शादी तय होने के बाद उनके चाचा बेहद खुश थे. कुछ पारिवारिक अनबन के कारण भतीजे ने चाचा को बारात ले जाने से मना कर दिया. बारात नहीं ले जाने से चाचा बेहद नाराज हो गए और उन्होंने दूल्हा बने भतीजा की जमकर पिटाई कर दी. बीच-बचाव में कई लोग कूद पड़े. विवाद इतना गहरा गया कि मामूली विवाद ने बलवा का रूप ले लिया. मारपीट के दौरान दूल्हा का दांत टूट गया. बाद में दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे. कोतवाली थाना पुलिस ने बलवा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.

Exit mobile version