रायपुर। हर साल गुरुघासीदास जयंती पर बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होते हैं। मगर इस बार मंजर कुछ और ही है आपको बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से 26 साल पुरानी परंपरा टूट गई। इस बार गुरु घासीदास जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। वही कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी से गुरु घासीदास जयंती मनाई जाएगी। देखा जाये तो इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से कई त्योहार और आयोजन फीके रह गए हैं।
इसके साथ ही जिला प्रशासन की तय गाइडलाइन के तहत ही गुरु घासीदास जयंती राजधानी में मनाई जाएगी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा और कार्यक्रमों के दौरान संक्रमण ना फैलेए इसका भी पूरा प्रबंध कर ध्यान रखा जायेगा।
इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11:00 बजे के बाद भिलाई से प्रस्थान कर मुंगेली के ग्राम मोतिमपुर पहुंचेंगे। सीएम अमरटापू धाम में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से ग्राम बंधवा के लालपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 3 बजे दुर्ग जिले के सेक्टर 6 भिलाई के लिए प्रस्थान कर यहां सतनाम सदन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भिलाई से कुम्हारी बस्ती के लिए प्रस्थान कर यहां भी जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाम 6 बजे सीएम रायपुर के लिए रवाना होंगे। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरू घासीदास कॉलोनी में जयंती कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।