छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को उज्जैन जिले के कुछ जगहों पर दो बार बेचने का मामला उस समय उजागर हुआ, जब छत्तीसगढ़ की पुलिस ने नागदा पुलिस की मदद से जीजा, बहन सहित दो दूल्हों को गिरफ्तार किया. नागदा के थाना प्रभारी एससी शर्मा ने बताया कि जशपुर के पत्थलगांव के रहने वाली एक नाबालिग लड़की को नागदा में बेचने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि नाबालिग के कोर्ट में धारा 164 की तहत बयान होने हैं. उन बयानों के आधार पर आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है. इसमें रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होना है.