लिवइन में रहने वाली महिला की बेरहमी से हत्या, पार्टनर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। लिव इन में रह रही महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला का किसी और से मोबाइल पर बात करना इतना नागवार गुजरा की आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सजा में 16 साल जेल की सजा काट चुका है. अब एक बार फिर 2 महीने से जिस महिला को पत्नी मानकर उसके साथ रह रहा था उसकी भी हत्या कर दी है. इस बारे दुर्लभ वर्मन ने गांधीनगर थाने में शिकायत की थी.

शिकायत में बताया गया कि मृतिका सविता सिंह सुभाष नगर गांधीनगर सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का काम करती है. जो सब्जी बेचने नहीं आई . प्रार्थी सविता सिंह को खोजने उसके घर गया और मृतिका की पुत्री से सविता के बारे में पूछताछ की. मृतिका की पुत्री ने उसे बताया मां घर के अंदर है. मौके पर जाकर देखने पर सविता सिंह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी.

प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की. मृतिका की मौत में हत्या प्रकृति का होना पाए जाने पर धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. दौरान विवेचना सरगुजा पुलिस को घटनास्थल के जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही की पहचान की. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. तभी मुखबिर की सूचना पर संदेही के परिचित ग्राम पिपरौल जिला बलरामपुर जाकर धरपकड़ का प्रयास किया गया. जहां संदेही जंगल में लुकने छिपने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

मामले के आरोपी कुंजलाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि मृतक महिला मेरी पत्नी के रूप में पिछले दो माह से रह रही थी. मृतिका मोबाइल पर अपने एक अन्य परिचित से बातचीत करती थी. जिस कारण अक्सर सविता से विवाद होता रहता था. इसी कारण से मृतिका के साथ रंजिश भी रखता था. आरोपी ने मृतिका को गमछे से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया.

Exit mobile version