बीएसएफ ने 85 हजार का गांजा पकड़ा, कार के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में बीएसएफ ने कार सवार 4 युवकों को गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से 17 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये के करीब आंकी गई है। गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जा रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर रास्ता भटक गए थे और गूगल मैप के जरिये रास्ता ढूंढते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र से गांजा की तस्करी हो रही है, जिस पर बीएसएफ की टीम को एलर्ट किया गया था। बीएसएफ के द्वारा धुर नक्सल प्रभावित कटगांव की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार में रखे गांजा के पैकेट बरामद हुए है। बीएसएफ के द्वारा आगे की कार्यवाही के लिए आरोपियों और बरामद गांजे को पुलिस को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version