रायपुर। आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो गई है, राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत हुई है, इसके पहले आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे बैठक में शामिल हुए।
इनके अलावा बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल रहे। बैठक में सत्र के दौरान होने वाली 24 बैठकों की रूपरेखा तय की गई है। बजट सत्र की शुरूआत राजकीय गीत के साथ हुई है।
इस बार बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा, राज्यपाल का अभिभाषण सोमवार को होगा, 2 और 3 मार्च को बजट सामान्य चर्चा होगी, उसके बाद बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, 2300 से अधिक प्रश्न लगाए गए हैं, 1226 तारांकित और 1088 अतारांकित प्रश्न हैं, स्थगन की 24 सूचनाएं, 117 ध्यानाकर्षण सूचना, शून्य काल की 28 सूचना, 28 याचिकाएं लगाई गई हैं।