बैजनाथपारा में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद लगातार बुलडोजर की कार्रवाई ने जारी है। अवैध कब्जों को निगम प्रशासन हटाने का काम कर रहा है। गुरूवार नगर निगम जोन 4 की टीम ने महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में कार्रवाई की। दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जों पर बुल़डोजर चलाया गया। इस दौरान निगम अमले के साथ पुलिस बल भी मौजूद था।

नगर निगम के अधिकारी ने बताया लंबे समय से बैजनाथपारा में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण किया गया था । जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। सभी दुकानदारों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी, कब्जा नही हटाने के बाद आज कार्रवाई की गई।

यहां हुई कार्रवाई

रायपुर नगर निगम ने मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में बैजनाथ पारा में संचालित होने वाली बिरयानी दुकानों और चिकन सेंटर के बाहर अवैध कब्जों को हटाया । साथ ही एवरग्रीन चौक से चिकनी मन्दिर जाने वाली सड़क को दुकानदारों के कब्जे और सडक पर लगने वाले ठेले को भी हटाया गया।

सड़क पर कब्जा रोकने 18 स्थानों पर चूना मार्किंग

निगम के अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने बताया कि व्यस्ततम बाजार एवं मार्गो पर जहां बाजार एवं व्यवसायिक गतिविधियों के कारण ट्रेफिक जाम की समस्या रहती है। ऐसे 18 स्थानों पर चूना मार्किंग की गई है। जिसके बाहर किसी प्रकार का सामान रखने या अवैध रूप से पार्किंग की जायेगी तो सामान या वाहन को यातायात विभाग एवं निगम सामान जप्ती करेगा।

अपर आयुक्त ने बताया कि तक अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले ठेलो को हटाते हुए लगभग 2 लाख 80 हजार वर्गफीट सड़क और जमीन को कब्जा मुक्त किया जा चुका है। साथ ही समस्त जोन कमिश्नर को कब्जा मुक्त क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण ना हो इसके लिए लगातार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये है।

Exit mobile version