बुलडोजर की जहां जैसी जरुरत पड़ेगी उसका वैसे ही इस्तेमाल होगा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

Chhattisgarh Crimes

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज कोरबा से अमरकंटक पहुंचे. इस दौरान गौरेला के गोरखपुर फाटक के पास जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बड़े उत्साह पूर्वक सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा. उन्होंने बताया कि उनका और अन्य केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य के सभी वर्गो तक उचित क्रियान्वयन हो. इसके लिए ये दौरे हो रहे हैं. देश के वो चिन्हित जिले जहां अपेक्षाकृत केंद्र की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पाया है या विकसित नहीं हो पाया है, वहां ये दौरे हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2016 से ये दौरे हो रहे हैं. समय-समय पर मंत्री ऐसे जिलों का दौरा कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव भारत को नई तरक्की प्रदान करे. विश्व में भारत का नाम रोशन हो सके. पीएम का उद्देश्य है कि देश का प्रत्येक जिला तरक्की करे. उससे राज्यों का विकास होगा. फिर देश भी समुचित तरक्की कर सकेगा.

केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरबा जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर कई महिलाओं की शिकायत मिली है. इस योजना का लाभ और क्रियान्वयन सही नहीं हो रहा है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.

एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में बुलडोजर प्रथा उत्तरप्रदेश से निकलकर मध्यप्रदेश आ गई है. बुलडोजर की जरूरत जहां जैसी जरुरत पड़ेगी उसका वैसे ही इस्तेमाल होगा. गुंडई कम करने बुलडोजर का इस्तेमाल होता रहेगा.

Exit mobile version