महासमुंद। लॉकडॉउन पेट्रोलिंग के दौरान बुन्देली चौकी प्रभारी विकास शर्मा को सूचना मिली की कुछ लोग महासमुंद जिला में लगे लॉक डॉउन के कारण शराब दुकान बंद होने का फायदा उठाने ओडिशा से अवैध शराब लाकर अधिक किमत में छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बेचने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर चौकी बुन्देली से ओडिशा सीमा पर लगे फिक्स पॉइंट पर लगे टीम को अलर्ट करते हुए ओडिशा से छत्तीसगढ़ सीमा पर आने वाले रास्तों पर ग्रामीण वेशभूषा में टीम को तैनात किया, टीम मछुवारे बनकर जोंक नदी के पास आरोपियों कि रेकी कर रही थी।
उस टीम ने बताया दो युवक तेज रफ्तार से लीलेसर फिक्स पॉइंट जो ओडिशा सीमा से छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले कि सीमा में आने जाने वालों को चौक करने के लिए लगाया कि ओर आते दिखाई दिए, जिसे लीलेसर नाका के पास लॉकडॉउन के समस्त नियमों का पालन करते हुए रोक कर नाम पता पूछा गया जिन्होंने अपना नाम तामरस खड़िया पिता मंगल सिंग खड़िया उम्र 30 वर्ष, दयानंद यादव पिता चमरू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दोनों ग्राम परसदा चौकी बुन्देली थाना तेंदुकोना बताया उनके पास रखे बोरी कि लॉकडॉउन के नियमानुसार तलाशी ली गई।