जानकारी के मुताबिक, बंटी और बबली जमीन खरीदी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. आॅनलाइन और दूसरी जगहों पर जमीन का विज्ञापन देखते थे, फिर जमीन खरीदी करने के लिए खरीददार और वकील बनकर लोगों से ठगी करते थे, इन लोगों ने अब तक 100 से अधिक लोगों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की ठगी की है. रायपुर सिविल लाइन, राजेंद्र नगर, सरस्वती नगर, और आमानाका थाना में अब तक इनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, साइबर सेल की टीम ने इन्हें सुंदर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
झूट बोल कर ऐसे बनाते थे अपना शिकार
पकड़े गये आरोपी से पुलिस को इन लोगों ने बताया ये लोग पहली पेपर में जमीन खरीदी बिक्री के विज्ञापन देकर बाद में कॉन्टेक्ट नंबर में फोन करके सामने वाला से बात करते थे आरोपी पद्भमन शर्मा खुद को ब्रोकर बता के जमीन के सौदा करवा दूँगा बोलता था ,और जमीन के लीगल फार्मेल्टी को पूरा करने के नाम पर नाम अपने वकील के नंबर देता था ।इसके बाद आरोपी की मित्र सिमरन लालवानी अपना नाम सिवानी और खुद को वकील बता कर सामने वाला से बात करते थे । सिमरन जमीन संबंधित प्रोसेस फीस य कोई बहाना करके जमीन खरीदने-बेचने वाला से हजारों रुपिया मांग लेते थे इसके बाद पैसा लेके अपना मोबाइल बंद करके वो जिला से दूसरा जिला भाग जाते थे । ऐसे ही दोनो के कई लोगों को अपना शिकार बनाया है ।
एक जिला में 15 दिन से ज्यादा नहीं रुकते थे ये दोनों
पकड़े गये आरोपी बहुत शातिर है इनके बारे में जानकारी देते हुए रायपुर सायबरऔर क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी बताया कि, ह्लदोनो लोग अब तक के प्रदेश के 100 से ज्यादा लोग को चुना लगा चुके है ये जिस जिला में ठगी करते थे मुश्किल से 15 दिन रुकते थे ।दोनो पुलिस के गिरफ्त में है पूछताछ जारी है।