रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव स्थित जिलेट बार को शराब प्रेमी चोरों ने निशाना बनाकर बार में रखी महंगी शराब, बीयर बोटल समेत कैश काउंटर को तोड़कर नगदी और एलईडी व राशन का सामान चोरी कर फरार हो गए है।
बार संचालक सत्यम तिवारी की शिकायत पर इस मामले में पुरानी बस्ती थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सत्यम ने पुलिस को बताया की पूर्ण लॉक-डाउन होने के कारण बार 9 अप्रैल से बंद था, कल शाम उसे सूचना मिली कि उसके बार की लाइट चालू है, जिसके बाद मौके पर पहुँचने पर मामले का खुलासा हुआ। चोरी की गई शराब की स्टॉक से मिलान ना होने के कारण कीमत पता नहीं चल पाई है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने बार में जमकर तोड़फोड़ भी मचाई है।