बस और ट्रेलर में भिड़ंत, दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। शनिवार की सुबह खोंगसरा से बिलासपुर की ओर आ रही पुष्पराज बस गतौरी में सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि ओवरटेक करने की कोशिश में दोनों वाहनों में भिडंत हुई है।

हादसा इतना जबरदस्त था, कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बस में सामने की सीटों पर बैठे दर्जन भर यात्रियों को चोटें आई हैं। जिन्हें 108 की मदद से सिम्स लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

रतनपुर निवासी जाहिरी निगम और बेलगहना निवासी सांवली बाई की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहीं अन्य घायलों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है । वहीं पुलिस हादसे की वजह और दोषी का पता लगा रही है।

दरअसल बस और ट्रेलर के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई , जिसमें दर्जन भर यात्रियों को चोटें लगी है। इस हादसे में बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना शनिवार को रतनपुर बिलासपुर मार्ग पर गतौरी के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।