कांग्रेस जीती तो भूपेश बघेल दूसरी बार बनेंगे सीएम, राहुल गांधी ने कहा, फिर सबसे पहले कर्जमाफी पर हस्ताक्षर करेंगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस को बहुमत मिलने पर भूपेश बघेल दूसरी बार सीएम बनेंगे। आज बलौदाबाजार जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, फिर सबसे पहले बघेल जी कर्जमाफी पर हस्ताक्षर करेंगे। छत्तीसगढ़ में हमने शुरू में ही निर्णय ले लिया था कि किसानों को धान के लिए 2500 रुपए/क्विंटल मिलेंगे। अगली बार जब हम मिलेगें तो आपको धान के लिए 3200 रूपए/क्विंटल मिलेंगे, क्योंकि ये निर्णय भी ले लिया गया है।
मोदी पर हमला – आगे राहुल गांधी ने कहा, BJP ने जितना पैसा जनता से लिया है, हमें उतना ही पैसा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों की जेब में डालना है। अगर BJP अडानी को 1 रूपया देती है, तो यहां की जनता के खाते में 1 रूपया जाना चाहिए। क्योंकि हमें पता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है।

PM मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। वहीं 5 साल पहले हमने आपसे कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। हम एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, और कर्ज माफ करके दिखाएंगे।

Exit mobile version