छत्तीसगढ़ से बनारस जा रही बस पलटी, ​​​​​​​कवर्धा की 12 साल की बच्ची सहित 3 की मौत

Chhattisgarh Crimes

​​​​​​​कवर्धा। छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए निकली एक और बस हादसे का शिकार हो गई। मध्य प्रदेश के शहडोल के पतखई घाट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा से भोरमदेव ट्रेवेल्स की बस शनिवार रात बनारस के लिए निकली थी। रात करीब 11.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

बस सवार ज्यादातर गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर

हादसे में कवर्धा की 12 साल की बच्ची माहिमा कश्यप, UP निवासी नादिर खान सहित 55 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। अभी वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे। यह भी सामने आ रहा है कि बस पहली बार सफर पर निकली थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

20 दिन में दूसरी बार हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली बसें 20 दिन में दूसरी बार हादसे का शिकार हुई है। इससे पहले लखनऊ से प्रयागराज होते हुए कवर्धा आ रही बस 14 फरवरी को हादसे का शिकार हो गई थी। बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए थे। हादसा कवर्धा के ही कुकदूर क्षेत्र में हुआ था। यह बस शहडोल के रूपचंद मंगलानी के पक्षीराज रोडवेज की थी। बस को चलाने के लिए टैक्स तक नहीं भरा गया था।