बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारते हुए खाई में पलटी बस, आरक्षक की मौत, बस सवार 12 यात्री घायल

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार से एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में अभी तक एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। हादसा कटगी गांव के करीब का है। जानकारी के मुताबिक बस गिधौरी से बलौदाबाजर जा रही थी।

घटना अब से कुछ देर पहले की बतायी जा रही है। तेज रफ्तार बस गिधौरी से बलौदाबाजार जा रही थी। इस दौरान जब बस गिधौरी के कटगी गांव के करीब पहुंची तो बस का नियंत्रण बिगड़ गया। इस दौरान बस ने सामने से बाइक पर आ रहे कांस्टेबल को बस ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं बस खाई में गिर गयी।

हादसे में बाइक सवार आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी है। आरक्षक का नाम उमाशंकर साहू बताया जा रहा है, जो ड्यूटी के लिए जा रहा था। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। घायलों का कसडोल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version