कारोबारी गिरफ्तार,किसान के साथ ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। जिले में किसान के साथ एग्रीमेंट करने के बावजूद ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में विशाल डेवलपर्स के संचालक संजीव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक किसान की जमीन कुरुद इलाके में है। यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

मामले के संबंध में जानकारी मिली है कि विशाल डेवलपर्स के संचालक संजीव सिंह ने एक किसान के साथ जमीन के लिए ढाई करोड़ रुपए में एग्रीमेंट किया था, लेकिन उसने ढाई करोड़ नहीं दिए। पीड़ित किसान की रिपोर्ट पर जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ने इस धोखाधड़ी का अपराध माना है। इसमें आरोपी डेवलपर्स संजीव सिंह को आज दुर्ग जिले की जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।