बिलासपुर। परिधानों की डिजाइनिंग, मैनुफैक्चरिंग, ब्राण्डिंग एवं रीटेलिंग में सक्रिय भारत के अग्रणी अपेरेल ब्राण्ड्स में से एक कैंटाबिल रीटेल इंडिया लिमिटेड ने बिलासपुर में नया स्टोर खोला है, जहां वुमेन्सवियर और किड्सवियर की शानदार रेंज उपलब्ध होगी। 900 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला यह नया स्टोर सिटी 36 मॉल, बिलासपुर में स्थित है, जहां केन्द्र, राज्य एवं स्थानीय सरकारों तथा अधिकारियों द्वारा जारी सभी निर्देशों पालन किया जाएगा।
स्टोर में महिलाओं और बच्चों के लिए फॉर्मल-वियर, पार्टीवियर, कैजुअल और अल्ट्रा-कैजुअल परिधानों की सम्पूर्ण स्टाइलिश रेंज पेश की गई है। नए स्टोर के उद्घाटन के बारे में बात करते हुए श्री दीपक बंसल, डायरेक्टर, कैंटाबिल रीटेल इंडिया लिमिटेड ने कहा, ह्यह्यअपनी प्रतिबद्धता और दृढ़ इरादे के साथ हम महामारी के दौरान भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना विस्तार करने में सक्षम रहे हैं। हम शहरी एवं अर्द्ध-शहरी उपभोक्ताओं को आधुनिक सेवाएं प्रदान करने और उन्हें खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी मौजूदगी का विस्तार जारी रखे हुए हैं। हमें दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जो हमें उपभोक्ताओं की फैशन संबंधी बदलती जरूरतों को पूरा करने और विस्तार के लिए प्रेरित करती है।
मौजूदा महामारी को देखते हुए ब्राण्ड ने स्टाफ और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की शुरूआत की है। स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है, उनके तापमान की रोजाना जांच की जाती है। देश भर में रीटेल-स्टोर्स के नेटवर्क के अलावा कैंटाबिल अपने ई-कॉमर्स के माध्यम से भी रीटेल कारोबार करता है। वर्तमान में कैंटाबिल के 17 राज्यों में 360 से अधिक स्टोर्स हैं और कंपनी ने 2021 के अंत तक खासतौर पर दूसरे और तीसरे स्तर के बाजारों में नए स्टोर खोलने की योजना भी बनाई। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में रु 252 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। मौजूदा आर्थिक स्थिति में कंपनी ने राजस्व बढ़ाने हेतु कई अन्य पहलें भी शुरू की हैं।