राजधानी के कचना इलाके शातिर चोर गैंग एक बार फिर सक्रिय

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के कचना इलाके शातिर चोर गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। मार्निग वॅाक पर गए प्रदीप चौबे घर में चोरी हो गई। कचना के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के उसके एमआईजी मकान से लैपटॉप, नगदी 5 हजार समेत सोने-चाँदी के जेवर कुल 30 हजार रूपए को लेकर फरार हो गए। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। जब प्रदीप चौबे सुबह 4-5 बजे घर से मार्निग वॉक पर गया था। उस वक्त उसने अपने मकान का दरवाजा खुला छोड़ दिया था। इस बात का फायदा उठाकर कोई अज्ञात चोर कमरे के अंदर प्रवेश कर मकान से लैपटॉप, नगदी समेत सोने-चाँदी के जेवर लेकर फरार हो गए। जब प्रदीप चौबे ने सुबह 6 बजे के आसपास घर आकर देखा जो कमरे का सारा सामान फर्स पर पड़ा हुआ था। आलमारी भी खुली हुई थी। कमरे में रखा लेपटाप, आलमारी से नगदी, जेवर नहीं थे। जिसकी आसपास पूछताछ भी की गई, पर कोई जानकारी नहीं मिल पाया। तब उसने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट खम्हारडी थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं पूछताछ कर चोर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चोर घर में घुस कर फ्रीज में रखा कोल्ड्रींक और खाना चट कर गए फिर नगदी, जेवर और लेपटाप को चोरी कर ले गए।

Exit mobile version