कार और ट्रक में भिड़ंत, कार सवार युवक की मौत, एक घायल

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। जिले के सिंगनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरूवार के दोपहर कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची केशकाल पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बता दें कि ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 1460 केशकाल से कोडागांव की ओर जा रही थी। वहीं इनोवा कार क्रमांक सीजी 14 सी 0213 केशकाल की ओर जा रहा था। उसी दौरान सिंगनपुर पेट्रोल पंप के पास कार चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक मोड़ने से कार ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना में कार में सवार 30 वर्षीय संदीप टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं कार में सवार 28 वर्षीय मनोज टेकाम घायल हो गए। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को उपचार के लिए केशकाल चिकित्सालय में भर्ती किया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

वाहन के परखच्चे उड़ गए।