पानी से भरे खदान में गिरी कार, सरपंच सहित 4 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

सारंगढ-बिलाईगढ़। पानी से भरे खदान में कार के गिरने से 4 की डूब कर मौत हो गयी। घटना तड़के सुबह की बताई जा रही है। शवों की तलाश जारी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के टिमरलगा गांव की महिला सरपंच मीनू पटेल व उनके पति महेंद्र पटेल के साथ ही उनके सास व ससुर तथा 15 वर्षीय बेटी कल शाम 5 बजे उड़ीसा के भथली मंदिर दर्शन के लिए गए थे। देर रात वे वहां से वापस लौट रहे थे। कार महेंद्र पटेल चला रहा था। वापसी में उसे दस्त शुरू हो गया। जिससे वह रास्ते मे गाड़ी रोक रोक कर शौच के लिए जाता था। रात करीबन तीन बजे के लगभग वे लोग अपने गांव के बाहर पहुँचे ही थे ( गुड़ी- व टिमरलगा) के बीच तो फिर से महेंद्र पटेल को दस्त आ गया। जिससे शौच के लिए महेंद्र पटेल ने अपनी किया गाड़ी को रिवर्स किया। जिसके दौरान उसकी गाड़ी पीछे खदाननुमा तालाब में जा गिरी। अंधेरे के चलते इसका अंदाजा महेंद्र को नही हो पाया।

कार के गिरने के बाद सरपंच की 15 वर्षीय बेटी किसी तरह कार से बाहर निकली और तैर कर खदान से बाहर आयी। फिर रोड क्रॉस कर सामने पेट्रोल पंप में इसकी सूचना दी। तब पेट्रोल पंप वाले ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर एसपी राजेश कुकरेजा, एडिशनल एसपी महेश्वर नॉग व सीएसपी स्नेहिल साहू तुरंत मौके पर बल लेकर पहुँचे और खदान में तलाशी अभियान शुरू करवाया। जिसमे सरपंच मीनू उनके पति महेंद्र व उनके ससुर फूल सिंह व सास पार्वती का शव व गाड़ी बरामद हो गयी है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Exit mobile version