कार में छिपा कर ले जा रहे थे कैश, 80 लाख रुपए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। जिला पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन करते अंतर्राज्यीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 80 लाख रुपए बरामद हुए है। दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले है। मामला कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

भारतीय बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ की दो बेटियों का हुआ चयन, एशियन चैंपियनशिप में दिखाएगी अपना जौहर
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी की दो कार सवार युवक भारी मात्रा में कैश ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस को चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोण्डागांव की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार को रुकवाई। जब गाडी की तलाशी की गई तो गाड़ी से एक बोरी में भारी मात्रा में नगदी रकम मिली।

नोटों की गिनती के बाद 80 लाख रुपए पुलिस ने जब्त किया। पकड़े गए आरोपियों में चालक भार्गव पटेल उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमाना जिला मेहसाना गुजरात और सहयात्री जयेश कुमार भोलाभाई उम्र 28 वर्ष निवासी तावड़िया जिला पाटन गुजरात है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version