छॉलीवुड में हनीट्रैप जैसा मामला, शिकार हुए एक्टर संजय बतरा

प्यार का डोरा डालकर पहले पत्नी बनी, मांगे 2 करोड़, रुपए देने से इंकार किया तो दर्ज करवा दी अप्राकृतिक दुष्कर्म की रिपोर्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के कबीर नगर थाने में दर्ज एक केस अब हनीट्रैप जैसे मामले की शक्ल ले रहा है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर संजय बतरा से जुड़ा है। वर्ष 2019 में संजय बतरा ने जिस महिला से शादी की थी, उसी ने संजय के खिलाफ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने, धमकाने और मारपीट करने की शिकायत की है। इस केस में नया मोड़ तब आया, जब संजय बतरा की तरफ से यह कहा गया कि उन्हें पहले से ही इसी तरह फंसाए जाने की जानकारी थी। इस संबंध में साल 2019 और पिछले महीने उन्होंने रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी दी थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक्टर बतरा ने एक आवेदन पहले ही एसपी को सौंपा था। इसमें कहा गया था कि उनकी पत्नी कुछ लोगों के जरिए दो करोड़ रुपए की मांग कर रही है, रुपए नहीं दिए गए तो वो झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा सकती है। एक्टर बतरा ने बताया कि उनकी इस शिकायत को लेकर क्या कार्रवाई की गई उन्हें नहीं बताया गया मगर अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने बतरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एक्टर की तरफ से कहा गया कि पिछले साल शादी के बाद महिला ने बताया कि उस पर 11 लाख रुपए का कर्ज है। मदद के नाम पर एक्टर ने उसे 5 लाख रुपए दिए। कुछ दिन बाद वो एक्टर से इस बात को लेकर झगड़ने लगी कि कि 60 साल की उम्र के बाद एक्टर उसे कैसे पालेगा। इसके बाद महिला ने पूरी संपत्ति का ब्योरा मांगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। झगड़े ने बड़ा रूप लिया, बात तलाक तक जा पहुंची। एक्टर की पत्नी ने महिला थाने और कबीर नगर थाने में शिकायतें दर्ज करवाईं।

योगेश अग्रवाल ने करवाई थी मुलाकात

एक्टर और उसकी पत्नी की पहली मुलाकात रायपुर के कारोबारी योगेश अग्रवाल ने करवाई थी। योगेश अग्रवाल भी कई फिल्मों में काम कर चुके है। महिला पहले से तलाकशुदा है। पिछले 14 अगस्त को कबीरनगर थाने की पुलिस ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक्टर की पत्नी ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि साल 2019 में रायपुर के आर्य समाज मंदिर में एक्टर ने उससे शादी की। इसके बाद दोनों मुम्बई में रहने लगे। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जब इस मामले की शिकायत महिला थाने से की गई तो शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया गया। महिला ने इस मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Exit mobile version