जशपुर। मूक बधिर लड़कियों के छात्रावास में नाबालिक बच्चियों से रेप और छेड़छाड़ के आरोपी केयर टेकर और चौकीदार को पुलिस ने आज जेल भेज दिया है। वहीं घटना के दौरान हॉस्टल से गायब छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया है।
दिव्यांग लड़कियों के हॉस्टल में 22 सितंबर की रात शराब के नशे में केयर टेकर और चौकीदार ने हैवानियत की पराकाष्ठ कर दी। उनकी ड्यूटी थी मूक-बधिर बच्चियों की सुरक्षा करने की लेकिन, वे शैतान बन बैठे। घटना जशपुर के राजीव गांधी शिक्षा मिशन छात्रावास की है। घटना की रात छात्रावास अधीक्षक संजय राम हॉस्टल से गायब थे। केयर टेकर और चौकीदार रात में मुर्गा, दारु पार्टी की। नशा जब सिर चढ़कर बोलने लगा तो दोनों में हैवानियत जाग गई और बोल, सुन नहीं पाने वाली बच्चियों के कमरे में उत्पात मचाया और एक बच्ची से रेप किया और बाकी पांच के साथ छेड़छाड़। रेप और छेड़छाड़ की घटना के बाद महिला स्वीपर ने जशपुर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये दुभाषियों की मदद से पीड़ित बच्चियों का बयान दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।