सीबीआई करेगी सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच अब CBI करेगी. बता दें कि सोनाली के परिवारवालों की तरफ से लगातार इस मामले की सीबीआई मांग की जा रही थी.

गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है. इससे पहले हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने परिजनों की सीबीआई जांच से मांग करने का समर्थन किया था. बीते दिनों सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी और मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की थी.आपकों को बता दें कि सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि 23 अगस्त के गोवा के एक रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. पहले उनकी मौत दिल के दौरा पड़ने की वजह से बताई जा रही थी. लेकिन बाद में सोनाली की मौत ड्रग्स और हत्या से साजिश से जुड़ा एंगल सामने आया और आज गोवा सरकार की तरफ से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला कर दिया गया है.