इंफाल। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले की जांच अब CBI करेगी। न्यूज एजेंसी ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय मैतेई और कुकी दोनों समुदायों के संपर्क में है, मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार राज्य से बाहर सुनवाई की अपील करेगी। असम की कोर्ट में मामले की सुनवाई की मांग की जाएगी।
इधर, विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों की एक टीम 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी। इस दौरान वे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी भी मणिपुर जा चुके हैं।
उधर, थोरबंग और कांगवे में गुरुवार सुबह से फायरिंग हो रही है। दोनों जगहों पर मैतेई और कुकी आमने-सामने हैं। आज जहां हिंसा जारी है, वहां भास्कर रिपोर्टर भी पहुंचे थे। वे फायरिंग के बीच फंस गए थे और पूरी रात CRPF के बंकर में गुजारी थी।