जनवरी-फरवरी में नहीं होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर जारी संशय के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने आज देशभर के शिक्षकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया. शिक्षा मंत्री ने इस दौरान बोर्ड परीक्षा को लेकर बात की. शिक्षा मंत्री निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर भी बात की.

एक शिक्षक ने यह सवाल पूछा कि क्या बोर्ड परीक्षाओं में 3 महीने की देरी की जा सकती है? इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम छात्रों और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के सर्टिफिकेट पर कोरोना का धब्बा नहीं लगाना चाहते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रैक्टिकर परीक्षा होती थी. उन्होंने कहा कि जो वर्तमान परिस्थितियां है जनवरी-फरवरी में परीक्षा संभव नहीं हो पाएगी, लेकिन फरवरी के बाद परीक्षा कब होगी इस पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल फरवरी तक बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी.

Exit mobile version