कोरोना संक्रमण से बिलासपुर के सीसीएफ अनिल सोनी का निधन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय सेवा के एक अधिकारी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। भारतीय वन सेवा के 2006 बैच के अफसर अनिल सोनी का गुरुवार 13 मई 2021 को बिलासपुर में निधन हो गया। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक और अचानकमार टाइगर रिजर्व के फील्ड डाइरेक्टर अनिल सोनी पिछले महीने कोरोना की चपेट में आ गए थे। 22 अप्रैल को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद वे होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे थे। हालत नहीं सुधरी तो उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव बना रहा। पिछले कुछ दिनों से उनका आॅक्सीजन लेवल गिरता जा रहा था। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इन्हीं दिक्कतों से जूझते हुए गुरुवार की दोपहर बाद उनका निधन हो गया।

रायपुर जंगल सफारी में दिया था महत्वपूर्ण योगदान

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी को देशभर में एक अलग पहचान दिलाने में अनिल सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जंगल सफारी में आधारभूत ढांचा उनकी ही देखरेख में खड़ा हुआ। उद्घाटन के समय वे जंगल सफारी के डाइरेक्टर थे। रायपुर से उन्हें बिलासपुर ट्रांसफर किया गया था। पिछले साल उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारी दे दी गई।

मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के मुख्य वन संरक्षक और अचानकमार टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक अनिल सोनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री बघेल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Exit mobile version