मानपुर की जनता में जश्न का माहौल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मानपुर-मोहला को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले बनाने की घोषणा की है. इस घोषणा से मानपुर-मोहला की जनता में जश्न का माहौल है. लोगों में भारी उत्साह है. नगर में समस्त जनप्रतिनिधियों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली एवं मानपुर चौक में आतिशबाजी कर सभी जनता झूम उठे.

वहीं विधायक इंद्र शाह, बैंक अध्यक्ष नवाज़ खान सहित आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि इससे विकास के द्वार खुलेंगे. अब वनांचल का चौमुखी विकास होगा.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने प्रदेश में चार नए जिले सक्ती, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा की है. राजनांदगांव जिले से मोहला मानपुर ब्लॉक को जिला घोषित करने पर मानपुर के लोगों में खुशी की लहर है.

Exit mobile version