‘कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में केंद्र सरकार नाकाम’: मुख्यमंत्री भूपेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या पर नाराजगी भड़की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार वहां पंडितों और दूसरे प्रदेश से गए मजदूरों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, उनकी सुरक्षा की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए।

रायपुर के सर्किट हाउस में प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कश्मीर में जो घटना घटी है उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस प्रकार की घटना को रोका जाना चाहिए। वहां कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं। पिछले समय भी वहां कश्मीरी पंडित, कर्मचारी और दूसरे प्रदेशों से गए लोग जम्मू में आकर प्रदर्शन किए थे। केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे पा रही है। उनकी सुरक्षा की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए। वहां सभी नागरिक सुरक्षित रहे, कर्मचारी सुरक्षित रहें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार की मौजूदा कश्मीर नीति की खुलकर मुखालफत करते रहे हैं। उन्होंने कश्मीर का स्टेटस बदलने का भी विरोध किया था। अभी आतंकी घटनाओं में लोगों के मारे जाने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार की नीति पर हमला तेज किया है।

क्या हुआ है कश्मीर में

बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मंगलवार सुबह आतंकियों ने सेब के बाग में कुछ लोगों को रोक लिया। वहां कश्मीरी पंडित समुदाय के दो भाइयों के नाम पूछने के बाद उनपर अंधाधुंध गोली चलाई गई। इसमें एक व्यक्ति सुनील कुमार भट्‌ट की मौत हो गई। उनके भाई गंभीर रूप से घायल हैं। रविवार को नोहट्‌टा में एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी गई थी। वहीं पिछले सप्ताह बांदीपुरा में एक बिहारी मजदूर की हत्या हाे गई।

Exit mobile version