
रायपुर। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बुधवार को रायपुर छापा मार कार्यवाही की है। जीएसीट की टीमों ने शहर के रावांभाठा स्थित तीन गोदामों में दी दबिश। मौके से भारी मात्रा में साड़ियां,साइकिल समेत फ्लैश लाइट आदि जब्त किए गए हैं।
सेंट्रल जीएसटी के इस छापे को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि साड़ी और साइकिल आदि जब्त समान चुनाव में बांटने के इरादे से स्टोर किए गए थे।