तनिष्क ज्वेलर्स में 2 लाख 70 हजार की चैन चोरी, ग्राहक बनकर शातिर ने दिया वारदात को अंजाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराना राजेन्द्र नगर स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में नए अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि ग्राहक बनकर आये इस चोर ने डिस्प्ले में लगे सोने की चैन को उड़ा लिया और उसके बदले में नकली चैन लगा कर चकमा देकर फरार हो गया।

प्रार्थी दीपक गुप्ता ने सिविल लाइन थाना पहुँच अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि चोरी की गई सोने की चैन की कीमत तकरीबन 2 लाख 70 हजार रुपये है।फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।

Exit mobile version