महासमुंद। खुद को आई ए एस अफसर बताकर रौब दिखाना रायपुर के दो युवक को महंगा पड़ गया दोनों युवकों को पटेवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईपीएस अफसर बताकर दोनों हाईवे पेट्रोलिंग और 112 से बदसूलकी कर रहे थे। दोनों युवक शराब के नशे में थे । दोनों पर 151 के तहत कर रही कार्रवाई की गई है।
पटेवा पुलिस के अनुसार रायपुर के चंगोराभाटा निवासी सेवकराम (28) व शरदांडी दरबार क्षैत्र का रहने वाला अंशु द्विवेदी (35) हाईवे पर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर हाईवे पेट्रोलिंग और 112 की टीम को ही रौब दिखाना शुरू कर दिये। जवानों के साथ बदसूलकी करने लगे. वहीं पेट्रोलिंग वाले नए एसपी को देखे नहीं है तो उन्हें अंदेशा लगा. कि कहीं एसपी साहब तो नहीं है. दोनों युवक जब अभत्रता से पेश आने पर पटेवा पुलिस को शक हुआ एसपीसाहब तो गाली गलौज नहीं करेंगे, तब उनसे आई कार्ड मांगा. इसके बाद दोनों की पोल खुल गई।
जैसे ही पुलिस कार्ड मांगा यह बात सुनकर दोनों कार में बैठकर जंगल की तरफ भागने लगे. फिर सिपाहियों ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लाए हैं. धारा 151 अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है।