चाकूबाजी की घटनाओं के बाद पुलिस ने ली गुंडे बदमाशों की क्लास

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं के बाद मंगलवार को पुलिस ने सभी थानों में क्षेत्र के निगरानी बदमाश व गुंडों को बुलाकर क्लास लगाई।

नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसरर सिद्दीकी ने बताया कि सभी पुराने चाकूबाज, निगरानी बदमाश व गुंडों को बुलाकर थाना में उपस्थित कराया गया व उन्हें हिदायद दी गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस सभी हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर शिकंजा कस रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार सभी थानों में यह अभियान चलाया जा रहा है। सिविल लाइन थाना में लगभग 45 बदमाशों की हाजरी लगाई गई।