मार्च तक टला चेंबर आफ कॉमर्स का चुनाव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज के चुनाव फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिए गए है। वहीं तब तक वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। नए पदाधिकारिओं के चुनाव के बाद पुरानी कार्यकारिणी स्वत: भंग हो जाएगी। तब तक जितेंद्र बरलोटा ही चेंबर का कर्ताधर्ता होंगे।

छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स के चुनाव 15 जनवरी से 15 मार्च के बीच में होंगे। इस संबंध में चेंबर आॅफ कॉमर्स के चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने जानकारी दी है। भंसाली ने इस संबंध में सभी पैनल और प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई थी। जिसमें कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस मामले में सभी की सर्वसम्मति के बाद यह फैसला लिया गया है। चुनाव अधिकारी भंसाली ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से सभी पैनल और प्रत्याशियों की एक अहम बैठक बुलाकर चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, जय व्यापार पैनल के अमर परवानी, यूएन अग्रवाल समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।