बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का बदला प्रभार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राज्य सरकार ने आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का प्रभार में बदलाव किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें आईएस भुवनेश यादव को अतिरिक्त प्रभार वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का सचिव बनाया है, इनके समेत 5 और अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं हिमशिखर गुप्ता को विशेष सचिव वाणिज्य कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. जगन्नाथ प्रसाद पाठक को रजिस्ट्री सरकारी संस्थाएं पर पदस्थ करते हुए थे संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. सत्यनारायण राठौर को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से हटाते हुए स्थानीय निधि एवं संपरीक्षक संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. अनुराग पांडे को विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. गौरव कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी, RIPA का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Exit mobile version