मौसम का बदला मिजाज, रायपुर, अम्बिकापुर, बिलासपुर में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान और हुई बारिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज धूप के दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर, अम्बिकापुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर संभाग सहित कई जिलों में तेज हवा, आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई।

राजधानी में तो तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ और सड़कों में लगी होल्डिंग भी उखाड़ गए। साथ ही राजधानी वे कई इलाकों में आंधी तूफान के चलते बिजली भी गुल हो गई है।

मौसम विभाग की माने तो इस तरह का माहौल अभी कुछ घंटों तक रायपुर सहित कई जिलों में जारी रहेगा। वहीं मौसम के बदलाव से चुभन वाली गर्मी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि अभी कुछ दिनों तक बिलासपुर, रायपुर, अम्बिकापुर, बस्तर और दुर्ग जिले के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।