चरित्र शंका ने ली पत्नि की जान, पति ने ही रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। फिंगेश्वर पुलिस की सक्रियता से हत्या के आरोपी को 4 दिनों के अंदर पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें में आरोपी द्वारा अपनी पत्नि की हत्या की बात को छुपाते हुऐ उसे घटना दिनांक से 5-6 दिवस पूर्व से बुखार से पीड़ित होने से मृत्यु होना बताकर थाना फिंगेश्वर आकर मर्ग क़ायम करवाया गया था। भूषण दास मानिकपुरी कि सूचना पर मृतिका गीता बाई मानिकपुरी को मृत होना पाये जाने पर थाना फिंगेश्वर में मर्ग क़ायम कर कार्यवाही शुरू की गई थी।

प्रकरण में जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण पंचनामा कार्यवाही व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका गीता बाई की मृत्यु बुखार जैसी बीमारी से ना होकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर गला घोंटकर हत्या करना पाया गया जिस पर अपराध पंजिबद्ध कर कार्यवाही मे लिया गया था। कार्यवाही के दौरान गांव के लोगों से पूछताछ करने पर मृतिका को कुछ समय से अपने पति से वाद विवाद कर उसी के घर मे अलग से रहकर खाना पीना करती थी।

दोनो पति पत्नी आपस मे बिच बिच मे वाद विवाद कर लड़ाई झगड़ा होते रहते थे बताने पर मृतिका गीता बाई के पति भूषण दास मानिकपुरी को संदेह में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसने अपनी पत्नि मृतिका गीता बाई पति भूषण दास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष थाना फिंगेश्वर की गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की उसके और उसकी पत्नी एक दूसरे पर चरित्र शंका करते हुए वाद कर लड़ाई झगड़ा होते रहते थे।

जिससे तंग आकर दोनो एक हि घर मे अलग अलग रहकर खाना पीना करते थे। रात मे उसकी पत्नी द्वारा पुनः चरित्र शंका करते हुए उसके साथ वाद विवाद करने लगी जिससे दोनो के बिच वाद विवाद बढ़कर हाथापाई मारपीट पर उतारू हो गये थे। जिससे आरोपी पति आवेश में आकर घर मे रखे मवेशी बांधने के नोई (रस्सी) से गला घोंटकर कर हत्या करना स्वीकार किया है।

आरोपी भूषण दास मानिकपुरी पिता स्व. भगवानी दास मानिकपुरी उम्र 46 वर्ष थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

भूषण दास मानिकपुरी पिता स्व. भगवानी दास मानिकपुरी उम्र 46 वर्ष थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग।