टीम सुबह भोर में आग बुझाकर लौटी ही थी कि सुबह 9 बजे के करीब फिर से फोन आया कि कैंप 2 शारदापारा क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर खुद अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से आग को बुझाना शुरू करवाया। इसके बाद दमकल की टीम भी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।कल दुर्ग में लगी थी बड़ी आग
अभी एक दिन पहले 11 मार्च को तड़के दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत विद्युत नगर में एक मकान में बड़ी आग लगी थी। यह आग डॉ. पीयुष देवांगन के मकान में लगी। आग इतनी तेज फैली की उसने घर के अंदर खड़ी नेक्सॉन कार सहित पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बड़ा नुकसान हुआ है। इसके बाद डॉ. पीयुष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने का मामला भी पुलगांव थाने में दर्ज कराया है।
एक जगह अगरबत्ती से लगी आग तो दूसरे का कारण अज्ञात
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि शारदापारा क्षेत्र में जिस मकान में आग लगी है वो अगरबत्ती से लगी है। यहां आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं फर्नीचर दुकान में जो आग लगी है उसका कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी