छावनी थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटना हुई

Chhattisgarh Crimesभिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटना हुई है। इससे बड़ा नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। छावनी पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।पहली घटना 12 मार्च की देर रात पावर हाउस चौक में घटी। यहां सेक्टर 1 से नंदिनी रोड को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज के अली फर्नीचर नाम से एक दुकान है। इस दुकान में देर रात किसी ने तेज धुंआ निकलते देखा। इसके बाद छावनी पुलिस को सूचना दी गई।छावनी पुलिस ने जाकर देखा कि दुकान में आग लगी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत दुर्ग अग्निशमन विभाग को फोन किया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही एक दमकल वाहन को टीम के साथ वहां भेजा। टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

टीम सुबह भोर में आग बुझाकर लौटी ही थी कि सुबह 9 बजे के करीब फिर से फोन आया कि कैंप 2 शारदापारा क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर खुद अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से आग को बुझाना शुरू करवाया। इसके बाद दमकल की टीम भी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।कल दुर्ग में लगी थी बड़ी आग

 

अभी एक दिन पहले 11 मार्च को तड़के दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत विद्युत नगर में एक मकान में बड़ी आग लगी थी। यह आग डॉ. पीयुष देवांगन के मकान में लगी। आग इतनी तेज फैली की उसने घर के अंदर खड़ी नेक्सॉन कार सहित पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बड़ा नुकसान हुआ है। इसके बाद डॉ. पीयुष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने का मामला भी पुलगांव थाने में दर्ज कराया है।

एक जगह अगरबत्ती से लगी आग तो दूसरे का कारण अज्ञात

 

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि शारदापारा क्षेत्र में जिस मकान में आग लगी है वो अगरबत्ती से लगी है। यहां आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं फर्नीचर दुकान में जो आग लगी है उसका कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी

Exit mobile version