चोला इंटर ए बेटर लाइफ कम्पनी के एजेंट द्वारा ठगी, गरियाबंद अजाक थाना में शिकायत पहुंची

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के अंतिम छोर ओडिसा सीमा से लगे एक गाँव के अनपढ़ युवक के साथ चोला इंटर ए बेटर लाइफ कम्पनी देवभोग के द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत प्रार्थी के द्वारा गरियाबंद अजाक थाना में किया गया है।

जिसमे प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखंड के ग्राम गुडबेली निवासी नीलू मांझी के द्वारा अजाक थाना में शिकायत करते हुए बताया कि आवेदक आदिवासी समाज का अनपढ़ ब्यक्ति है उसके द्वारा 16 जून 2017 को उपरोक्त कम्पनी से कृषि कार्य के लिए सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक डी आई 74011145 एच पी वाहन नम्बर सीजी 04 एल वी 0681 को किश्त पर खरीदा था।

वाहन को लेते वक्त मेरे साथ और भी गवाह मौजूद थे।जिस एजेंट से ट्रेक्टर लिया था उस वक्त तीन लाख पच्चीस हजार रुपये नकद देकर उस एजेंट को उसी दिन देकर हर छै माह में अस्सी हजार उसी एजेंट को किश्त अदा करना प्रारम्भ भी कर दिया गया था,जिसे कम्पनी एजेंट आशीष मिश्रा के नाम पंकज बिहारी को दिया जा रहा था। लेकिन मैं जितना राशि कम्पनी को देता था उतने राशि का रसीद नही दिया जाता था, और एजेंट के द्वारा धोखाधड़ी कर मुझे जातिसूचक अपशब्द भी कहा जाता था,और पूरा किश्त पटने के बाद भी मेरी बगैर जानकारी के ट्रेक्टर को जप्त कर ले गए।

इस घटना की शिकायत गरियाबंद अजाक थाना में करते हुए उचित कार्यवाही की मांग प्रार्थी नीलू मांझी के द्वारा किया गया।वही अजाक थाना के प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि धोखाधड़ी की शिकायत मिली है ,उसे जांच हेतु रखा गया है। इस संबंध में जब हमने एजेंट से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो सका।