कोरबा के छठ घाट में 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के सीएसईबी कॉलोनी दर्री से लगे छठ घाट में एक साथ तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना स्थल पर कपड़ा धोने वाला इजी लिक्विड और डिस्पोजल मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि कुछ जहरीला पदार्थ पीने या खाने से इनकी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मरने वालों की पहचान राजू नगर निवासी मोहन जांगड़े, अशोक दास महंत और रूमगड़ा निवासी धन दास के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को मोहन जांगड़े और अशोक दास बालको गए थे. वापस घर लौटते वक्त रूमगड़ा चौक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी गाड़ी जब्त कर ली थी. जिसके बाद दोनों रूमगड़ा में ही रुक गए. इसके बाद शनिवार की सुबह 9 बजे दोनों राजू नगर पहुंचे और नाश्ता कर धन दास के साथ तीनों घर से बाइक पर निकले थे. कुछ ही घंटे बाद लोगों से सूचना मिली कि छठ घाट में तीनों का शव पड़ा है.घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और मृतकों के परिजन पहुंच गए.

Exit mobile version