बिजली कटौती वाले टॉप 5 राज्यों में छत्तीसगढ़ : केंद्र के दावे पर मंत्री चौबे बोले- हम तो गोवा, तेलंगाना को बिजली देते हैं कोई कटौती नहीं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश की संसद में गुरुवार को केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने संसद में आकड़े पेश किए हैं। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने देश में अधिक बिजली कटौती वाले राज्यों को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए इसमें आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम,बिहार और पांचवे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। अब कांग्रेस इसे राजनीति से प्रेरित बता रही है।

इस मामले में पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुझे लगता है केंद्र सरकार को सभी चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती। या होती है तो राजनीति से प्रेरित बयान देते हैं। छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र में किसानों से पंजाब के बाद टॉप धान खरीदी की गई है। यहां किसानों को 20 हजार करोड़ हम दे चुके हैं। कृषि के क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में कोई बिजली कटौती नहीं हो रही है, हम तो तेलंगाना, गोवा, को बिजली दे रहे हैं, केंद्रीय मंत्री का बयान हास्यास्पद बयान है।

संसद में दिए छत्तीसगढ़ के बिजली कटौती के आंकड़े

– 2018-19 में ग्रामीण क्षेत्रों में 85.17 घंटे
– 2019-20 में ग्रामीण क्षेत्रों में 06.10 घंटे
– 2020-21 में ग्रामीण क्षेत्रों में 06.08 घंटे
– 2021-22 में ग्रामीण क्षेत्रों में 539.40 घंटे

अब भाजपा इस मुद्दे पर घेर रही

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी इस मामले में कांग्रेस को घेर रही है। संसद में बिजली कटौती को लेकर रखे गए तथ्यों के हवाले से भाजपा की तरफ से कहा गया कि गांवों में बिजली गुल करके उपभोक्ताओं से मनमाना बिल वसूलने वाली सरकार ने सरप्लस बिजली वाले राज्य का बंटाधार कर दिया। जो छत्तीसगढ़, दूसरे राज्य को बिजली बेचता है अब उसी प्रदेश में अन्य राज्यों से अधिक बिजली कटौती हो रही है।

Exit mobile version