बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, संबोधन के दौरान तेज आंधी से टेंट तितर-बितर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।  विधानसभा अध्यक्ष की सभा में उस वक्त भगदड़ मच गयी जब चरणदास महंत के संबोधन के दौरान अचानक तूफान आ गया। तेज तूफान में पंडाल डगमगाने लगा तो वहीं मंच भी जोर-जोर से हिलने लगा। तूफान की वजह से कोई हादसा ना हो जाये, इसलिए आनन-फानन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया।

वहीं लोग भी जान बचाकर सभास्थल से भागे। सभा से लोगों के जाते ही तूफान और भी तेज हो गया और देखते ही देखते टेंट तितर-बितर हो गये। दरअसल आज विधानसभा अध्यक्ष का कोरिया के सिद्धबाबा मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम था। पहाड़ी पर बने इस मंदिर को केदारनाथ की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसी मंदिर की आधारशिला रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे थे।