ढाई साल बाद पहली बार वायरस से मुक्त हुआ छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बीते ढाई साल में पहली बार छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. अब प्रदेश में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं बचा है.

भाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को एक भी कोरोना के सक्रिय मामले की पुष्टि नहीं हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.00 प्रतिशत हो गया है. मंगलवार को प्रदेशभर में 1,281 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. ना ही कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है.

बता दें कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है. कोरोना की इस लड़ाई में शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अग्रिम पंक्ति के सभी कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी का सुखद परिणाम है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से मुक्त हो चुका है.

Exit mobile version