छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम मांदी-भाटा में कोटवार की हत्या कर दी गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम मांदी-भाटा में कोटवार की हत्या कर दी गई l ग्राम कोटवार नरेंद्र मानिकपुरी गांव के ही चैन सिंह के साथ शराब दुकान पहुंचा l जहां दोनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। घटना बोड़ला थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, बुधवार देर शाम शराब पीने के बाद कोटवार और चैन सिंह के बीच मामूली बहस ने विवाद का रूप ले लिया l इसी दौरान चैन सिंह ने पास में रखे डंडे से कोटवार पर ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दियाl आसपास मौजूद लोगों ने झगड़ा छुड़वाया और घायल कोटवार को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने कोटवार को मृत घोषित कर दिया।

कबीरधाम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना के बाद बोड़ला पुलिस अस्पताल पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया l जहां गुरुवार को शव पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दी गई l वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी चैन सिंह को हिरासत में ले लिया है l उससे पूछताछ की जा रही है l पुलिस के मुताबिक पुरानी बात को लेकर कोटवार और चैन सिंह के बीच विवाद हुआ।

बोड़ला थाना प्रभारी रुपक शर्मा ने बताया कि, डंडे से पीटने से कोटवार की मौत हुई हैl आरोपी चैन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा l उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगीl

Exit mobile version