दुर्ग जिले के भिलाई नगर स्थित सेक्टर-2 के डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में एक हादसा हो गया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के भिलाई नगर स्थित सेक्टर-2 के डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में एक हादसा हो गया। गुरुवार (7 अगस्त) को पढ़ाई के दौरान क्लासरूम की छत से सीलिंग फैन अचानक टूटकर नीचे गिर गया। हादसे में चौथी में पढ़ रही एक छात्रा के हाथ में खरोंच आई है। मामला भट्टी थाना क्षेत्र का है।

घटना के बाद स्कूल प्रशासन छात्रा को पास के निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस खुद मौके पर पहुंची। वहीं, DEO ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि स्कूल की इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक बच्चे पर प्लास्टर गिरा था।

हुक से नीचे गिरा पंखा

घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि सहायक संचालक को स्कूल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पंखा हुक से नीचे गिरा। फिलहाल नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

पहले भी हो चुकी है घटना

स्कूल के शिक्षक नीतीश नायर ने बताया कि इस स्कूल में इस तरह की दूसरी घटना है। पिछले साल भी छत का प्लास्टर और स्लैब गिरने से एक छात्रा घायल हुई थी। पूरी गर्मी भर स्कूल की मरम्मत का काम चला है। उसके बाद निरीक्षण भी किया गया था। यह सिर्फ एक हादसा है।

अभिभावकों की मांग – हो समुचित जांच और जवाबदेही तय

सेक्टर-2 के रहवासी और छात्रों के अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। स्थानीय निवासी अभिषेक अवस्थी ने बताया कि स्कूल भवन सालों से जर्जर स्थिति में है। रखरखाव के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

इस हादसे के बाद अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन को तुरंत स्कूल भवन की समुचित जांच कर आवश्यक मरम्मत और जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।

Exit mobile version