बिलासपुर के 3 अलग-अलग मेडिकल स्टोर में प्रशासन की टीम ने छापा मारा

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर के 3 अलग-अलग मेडिकल स्टोर में प्रशासन की टीम ने छापा मारा। इस दौरान आरके मेडिकल स्टोर में संचालक के बजाय केयर टेकर बैठा मिला, जो दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।जिसके बाद स्टोर को सील कर दिया गया। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

जांच के दौरान श्री गणेश मेडिकल स्टोर के संचालक दीपक सोनवानी और श्रद्धा मेडिकल स्टोर की संचालक निशा सिंह मौके पर मौजूद थे। दोनों दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं नहीं पाई गईं। दस्तावेजों की जांच में भी सब कुछ सही मिला।

संचालक की जगह मिला केयर टेकर

सेंदरी स्थित अस्पताल के सामने आरके मेडिकल का संचालक मौजूद नहीं था। टीम ने केयरटेकर लाइसेंस सहित दस्तावेजों की मांग की। लेकिन, वो कुछ भी उपलब्ध नहीं करा पाया। इस पर औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया।

मेडिकल स्टोर संचालकों को दी चेतावनी

जांच के दौरान पुलिस और खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को साफ चेतावनी दी। उन्हें कहा गया कि दुकानों में प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री न करें, न ही युवकों को बिना डॉक्टर की परची के नशीली दवाइयां बेची जाए।

ऐसा करते पाए जाने और शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। शहर में प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर लगाम लगाने के मकसद से मेडिकल दुकानों की जांच की। इसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम भी मौजूद थी।

Exit mobile version