अंबिकापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शंकरगढ़ शाखा के ब्रांच मैनेजर के साथ मारपीट करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

Chhattisgarh Crimesअंबिकापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शंकरगढ़ शाखा के ब्रांच मैनेजर के साथ मारपीट करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के विरोध में सहकारी बैंक के मेन ब्रांच सहित 33 बैंक शाखाएं शुक्रवार (8 अगस्त) आधे दिन बंद रहे। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

7 अगस्त को मैनेजर विजय यादव अपने केबिन में बैठकर काम कर रहे थे। तभी किसान संतोष कुमार यादव (45 वर्ष) बैंक पहुंचा और लोन सेटलमेंट को लेकर मैनेजर से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि पहले में दिए गए आवेदन को जिला कार्यालय भेज दिया है। उनका 12 हजार का लोन अमाउंट बकाया है। तो उससे बहस शुरू कर दी और मारपीट की। आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

मैनेजर को पीटा, धमकी दी

बैंक मैनेजर विजय यादव ने आरोप लगाया है कि संतोष कुमार यादव ने उनसे विवाद करते हुए थप्पड़ जड़ दिया और मारपीट की। जब बैंक कर्मियों ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और बाहर भाग गया। रिपोर्ट पर शंकरगढ़ पुलिस ने मामले में धारा 296,351 (2) 115 (2),132, 221 BNS के तहत अपराध दर्ज किया।

बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार को मारपीट के विरोध में सहकारी बैंक अधिकारी-कर्मचारी संघ ने कलेक्टर सरगुजा एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी बैंक को ज्ञापन सौंप बैंकों में सुरक्षा मुहैय्या कराने एवं बैंक मैनेजर से मारपीट के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग रखी। घटना के विरोध में शुक्रवार को सहकारी बैंक की मुख्य ब्रांच सहित सभी 33 ब्रांच बंद रहे।

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार शाम उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version