भूपेश बोले-छत्तीसगढ़ में वोट चोरी, कुरुद में 250 वोटर्स फ

Chhattisgarh Crimesलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी और धांधली करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा हाई है। रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि यहां भी एक व्यक्ति के नाम पर 2-2 जगह वोटर लिस्ट में नाम है। उनके पास आधिकारिक कॉपी है।

भूपेश बघेल ने कहा कि धमतरी के कुरुद के एक युवक ने उनसे मुलाकात की। उन्हें मतदाता सूची की आधिकारिक कॉपी दिखाई। उस लिस्ट के मुताबिक, कुरुद विधानसभा क्षेत्र के करीब 250 वोटर ऐसे हैं, जिनके नाम अभनपुर (रायपुर) में भी दर्ज हैं। यानी एक ही व्यक्ति दो जगह वोटर लिस्ट में शामिल हैं।

वहीं भूपेश बघेल के दावे पर कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कुरुद की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी नजर आ रही है, तो वे बतौर कुरुद विधायक यह साफ तौर पर मांग करते हैं कि सिर्फ कुरुद ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का भी बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण कराया जाना चाहिए।

पूर्व सीएम ने पुराने मामलों का भी हवाला दिया

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन-चार चुनाव पहले बिलासपुर में एक ही घर में 150 से ज्यादा वोटर पाए गए थे। वहीं भिलाई के एक क्वार्टर में 86 मतदाता मिले थे। इस तरह कई शहरों से डबल वोटर्स के नाम सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version